☑ करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में - 10 दिसम्बर
•────────────────────────•
✔ जिस देश के आलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है
♦- न्यूजीलैंड
✔ राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस जिस दिन मनाया जाता है
♦-2 दिसंबर
✔ हाल ही में जिस राज्य के कीवी को जैविक प्रमाण पत्र (Organic Certificate) दिया गया है
♦- अरुणाचल प्रदेश
✔ पहली बार ध्वनि की गति से तेज़ विमान उड़ाने वाले अमेरिकी वायुसेना के जिस पूर्व पायलट का 97-साल की उम्र में निधन हो गया
♦- चक यीगर
✔ वह देश जिसने अमेरिका की ट्रैवल कंपनी ट्रिप एडवाइज़र के ऐप समेत 105 ऐप्स को ऐप स्टोर से हटा दिया है
♦- चीन
✔ भारतीय मूल के जिस हेल्थ एक्सपर्ट को विश्व स्वास्थ्य संगठन फाउंडेशन का CEO नियुक्त किया गया है
♦- अनिल सोनी
✔ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 07 दिसंबर 2020 को जिस मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण काम का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया
♦- आगरा मेट्रो परियोजना
✔ हाल ही में भाजपा के जिस नेता को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया है
♦- सुशील मोदी
✔ भारतीय नौसेना पनडुब्बी दिवस जिस दिन मनाया जाता है
♦-8 दिसंबर
✔ वह देश जो चांद पर अपना राष्ट्रीय झंडा फहराने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है
♦- चीन
🎯सामान्य ज्ञान और अन्य महत्वपूर्ण टापिक
विडियो देखने के लिए अभी जोड़ने के लिए चैनल सबसक्राइब कर
#lets_do_our_best💯
Post अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.